CG रायपुर कार्यलय में चुनाव घोषणा कमिटी की बैठक सपन्न तरुणा हुई शामिल...

CG रायपुर कार्यलय में चुनाव घोषणा कमिटी की बैठक सपन्न तरुणा हुई शामिल...
CG रायपुर कार्यलय में चुनाव घोषणा कमिटी की बैठक सपन्न तरुणा हुई शामिल...

रायपुर कार्यलय में चुनाव घोषणा कमिटी की बैठक सपन्न तरुणा हुई शामिल

आम आदमी पार्टी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर ऐसा ऐतिहासिक गारंटी पत्र लेकर आ रही है - तरुणा साबे

आम आदमी पार्टी आम लोगों से सुझाव लेकर गारंटी पत्र बनाने जा रही है। - तरुणा साबे

 


रायपुर : आम आदमी पार्टी चुनाव घोषणा समिति की बैठक रायपुर कार्यालय में प्रदेश घोषणा समिति के अध्यक्ष आनन्द मिरी की अध्यक्षता में सपन्न हुई।जिसमें चुनाव घोषणा पत्र समिति सदस्य तरुणा साबे बेदरकर सामिल हुई।जिसकी जानकारी मीडिया सेल ने दी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दो दिन पहले चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की गई । इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने एक बेहरतीन मेनिफेस्टो बनाने हेतु पहली मीटिंग रायपुर में रखी गई थी।

घोषणा पत्र समिति सदस्य तरुणा ने बताया कि सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के तमाम मुद्दे पर वृहद रूप से चर्चा की। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों की अलग अलग समस्याएं है ।हर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों यंहा के निवासियों, व्यापारियों, जंगलों आदि से छत्तीसगढ़ खूबसूरत और पूर्ण होता है।

तरुणा ने बताया कि आनन्द मिरी की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में एक ऐतिहासिक और बेहतरीन मैनिफेस्टो लेकर आएंगे हरेक वर्ग के लोगों को,हरेक क्षेत्र विशेष की लोगों के हितों को समाहित किया गया है।एक ऐसा मेनिफेस्टो जो आज तक छत्तीसगढ़ में ना बीजेपी न कांग्रेस बना पाई।

इसके साथ तरुणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में जो गारंटी कार्ड ला रही है वो कांग्रेस बीजेपी की तरह धोखा पत्र नही अपितु अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी।जो लिखा होगा उस पर पूरा पूरा काम होने की गारंटी होगी।

रायपुर में हुए बैठक में घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष आनन्द मिरी के साथ, सचिव अन्यतम शुक्ला,तरुणा साबे बेदरकर, प्रियंका शुक्ला,गोपाल साहू,उत्तम जायसवाल, दुर्गा झा,आकांक्षा सिंह,मेहरबान सिंह,वदूद आलम, सलीम काजी समेत अन्य समिति के सदस्य शामिल रहे।