CG रिटायर्ड डीएसपी का निधन : तीन दिन पहले ही पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु डीएसपी को दी थी ट्रेनिंग, स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जाने जाते थे….कुछ इस तरह याद किया सीनियर आईपीएस ने……..




रायपुर, 3 अक्टूबर 2021। दुर्ग क्राइम ब्रांच के डीएसपी रहे प्रवीर चंद्र तिवारी का रविवार को निधन हो गया।तीन दिन पहले ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी में हाल ही में प्रमोट हुए डीएसपी को संबोधित किया था। तिवारी की कार्यक्षमता को याद कर पुलिस अधिकारियों ने भी श्रद्दांजलि दी है। स्पेशल डीजी आरके विज ने लिखा है कि दुर्ग रेंज में उन्होंने लंबे समय तक साथ काम किया। वे मेहनती और कर्मठ अधिकारी थे। बता दें कि तिवारी 62 साल के थे और हाल ही में रिटायर हुए हैं।
रायपुर चंदखुरी में प्रशिक्षु डीएसपी को प्रशिक्षण देने गए थे।वहां अपना सेशन लेकर अनुभव शेयर किए। वहां से लौटते वक्त उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें हाइटेक अस्पताल ले जाया गया। जहां तमाम जरूरी जांच की गई। पता चला कि पीसी तिवारी को ब्रेन स्टोक्स आया है।आज दुनिया को अलविदा कह गए पीसी तिवारी।