CG Crime News : दिन दहाड़े धारदार हथियार से लोगों को डराता था ये युवक, जानिए कैसे पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े धारदार हथियार लेकर सड़क में आने-जाने वाले लोगों को 19 वर्षीय युवक डरा धमका रहा था। जिसे सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।




महासमुंद। जिले में गुंडे बदमाश बेख़ौफ़ हो गए हैं। महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े धारदार हथियार लेकर सड़क में आने-जाने वाले लोगों को 19 वर्षीय युवक डरा धमका रहा था। जिसे सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सरायपाली पुलिस 25, 27 आमर्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। आरोपी का नाम करण बेहरा पिता श्यामलाल बेहरा बाजारपारा वार्ड नंबर 10 निवासी है। आरोपी बीच सड़क में खड़े होकर लोगों को हथियार दिखाकर डरा धमका रहा है कि सूचना पर सरायपाली पुलिस ने धारदार हथियार के साथ बाजारपारा वार्ड से गिरफ्तार किया है।