CG- छात्रा से अश्लील चैट: पास होना है तो साथ सोना पड़ेगा... एग्जाम में पास कराने कॉलेज के प्रोफेसर का ऑफर... मांगे फोटो... सहेेली को भी किया डर्टी मैसेज... फिर जो हुआ.....
Professor arrested for sending obscene messages through WhatsApp Bilaspur




Professor arrested for sending obscene messages through WhatsApp
Bilaspur: वाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं वाट्स एप चैटिंग स्क्रीनशॉट प्रिंट को जप्त किया गया। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल उम्र 31 साल साकिन गतौरी थाना कोनी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। नेचर सिटी सकरी स्थित सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी।
नर्सिंग कॉलेज की छात्रा बताई की सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में रवि कुमार गढ़ेवाल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। वह मेंटल सॉईकोलॉजी तथा नर्सिंग विषय पढाते है। प्रोफेसर रवि कुमार गढेवाल अपने वाट्सएप से छात्रा के वाट्सएप चैटिंग (मैसेज) कर परीक्षा में पास होने के लिये एक विषय का 25,000/- रूपये लगना, पैसे को आरोपी के द्वारा पे करना, जिसके एवज में साथ में सोने (हमबिस्तर) होने बाबत् अश्लील मैसेज भेजा गया है।
छात्रा की सहेली भी इसी कॉलेज की पूर्व छात्रा है। आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल के द्वारा छात्रा की सहेली के मोबाईल नंबर पर भी इसी प्रकार का अश्लील मैसेज किया गया है। छात्रा की लिखित शिकायत पर धारा सदर का अपराध पंजीबध्द किया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दिया। सकरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं वाट्स एप चैटिंग स्क्रीनशॉट प्रिंट को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।