CG - रेखचंद जैन ने कुरुदडीह पहुंच पूर्व सीएम के पिता को दी श्रद्धांजलि...




रेखचंद जैन ने कुरुदडीह पहुंच पूर्व सीएम के पिता को दी श्रद्धांजलि
जगदलपुर : पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बुधवार को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के कुरुदडीह पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नंद कुमार बघेल का निधन सोमवार सुबह राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया था। 89 वर्ष के नंदकुमार बघेल के अंतिम संस्कार में जैन अपने साथियों के साथ सम्मिलित हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैन से कुशलक्षेम भी पूछा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अनेक मंत्रियों, संसदीय सचिवों, विधायकों, संगठन प्रमुखों व अन्य पदाधिकारियों तथा कांग्रेस नेताओं से श्री जैन ने मुलाकात की।
इस दौरान जैन के साथ बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, बीजापुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह जसवाल, संतोष सिंह, पार्षद कमलेश पाठक, राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।