CG Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर BJP CEC की हुई बैठक, जल्द जारी होगी छत्तीसगढ़ से BJP की पहली सूची! इन उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर.....
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में देशभर के करीब 150 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया और इसके बाद करीब 80 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है।




रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में देशभर के करीब 150 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया और इसके बाद करीब 80 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि जिन 100 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए उनमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 15 सीटें शामिल है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी की जा सकती है।
किस सीट से कौन-कौन है दावेदार
क्रमांक लोकसभा सीट का नाम बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
1 दुर्ग विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय
2 राजनांदगांव संतोष पांडेय, मधुसूदन यादव
3 रायपुर सुनील सोनी, लक्ष्मी वर्मा
4 महासुमंद चुन्नीलाल साहू, अजय चंद्राकर
5 कांकेर विकास मरकाम, मोहन मंडावी
6 कोरबा सरोज पांडे, अनुराग सिंहदेव
7 सरगुजा चिंतामणि महाराज, रामसेवक पैकरा
8 जांजगीर-चांपा गुहराम अजगले, नवीन मार्कण्डेय
9 रायगढ़ गेंद बिहारी सिंह, गोमती साय
10 बिलासपुर अमर अग्रवाल, लखनलाल साहू
11 बस्तर लता उसेंडी, दिनेश कश्यप
बीजेपी खेल सकती है नया दांव
बीजेपी की राजनीति हमेशा से चौंकाने वाली रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बार टिकट वितरण में भी बीजेपी कुछ उम्मीदवारों के नाम पर चौंका सकती है। माना जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर नए नाम हो सकते हैं।