CG Political News : CM केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में बस्तर में जोरदार प्रदर्शन, तानाशाह का पाप मटका बनाकर फोड़ा गया...




CM केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में बस्तर में जोरदार प्रदर्शन, तानाशाह का पाप मटका बनाकर फोड़ा गया
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई के नेता ने आज केजरीवाल के हुई गिरफ्तारी के विरोध में अनोखा तरह से प्रदर्शन किया , इस दौरान आप नेता समीर खान ने बयान जारी किया देश की जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी बीजेपी को इस बार चुनाव में भारी नुकसान होगा देश की जनता सब देख रही कैसे केजरीवाल एवम आम आदमी पार्टी को बदनाम करना चाह रही हैं आम आदमी पार्टी आगे भी चरण बद्ध तरीके से उग्र प्रदर्शन करेगी , तानाशाह का पाप मटका भड़ गया है। अब बीजेपी को उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं , इस बार बीजेपी का पूरे देश से सफाया हो जायेगा।
उनकी गिरफ्तारी देश के लोकतंत्र पर कलंक है. यह दिल्ली के करोड़ों लोगों की गिरफ्तारी है. आज से तानाशाही के खिलाफ दिल्ली से लड़ाई की शुरुआत हो गई है. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं. एक चुने हुए सीएम को गिरफ्तार किया गया, यह दिल्लीवासियों का अपमान है।
इस विरोध मे प्रदर्शन में शामिल जगदलपुर ब्लॉक से हरीश कश्यप, उत्तम जायसवाल, अभिषेक , ईश्वर कश्यप, तौफीक पास, और भारती बघेल ओर भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे।