CG - पुलिस विभाग ने जगदलपुर शहर में निकाला तिरंगा यात्रा, ज़िले के कप्तान शलभ सिंह ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया...




पुलिस विभाग ने जगदलपुर शहर में निकाला तिरंगा यात्रा
ज़िले के कप्तान शलभ सिंह ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया
शहर वसियों तथा सी आर पी एफ़ ने भी भाग लिया तिरंगा यात्रा में
सभी मोटरसाइकिल चालकों ने हेलमेट पहनकर किया हेलमेट जागरुकता का भी प्रचार ।
जगदलपुर : आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार एवं निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा हेलमेट जागरूकता तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक में तिरंगा रैली निकाली गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ,उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी ,थाना प्रभारी कोतवाली शिवानन्द सिंह ,यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ,सीआरपीएफ़ ,डीआरजी के जवान थाने के पुलिस कर्मचारी सहित ज़िले लगभग 100 आधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।
यह रैली कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर एसबीआई चौक ,मेन रोड ,मिताली चौक , संजय मार्केट ,अग्रसेन चौक ,अनुपमा चौक ,पीजी कॉलेज से वापस अनुपमा चौक से गुरुगोविंद चौक से भूमकाल चौक से बोधघाट से नयामुण्डा से चाँदनी चौक से शहीद पार्क चौक से कुम्हार पारा चौक से होते हुए वापस कोतवाली परिसर में आकर समाप्त किया गया।