CG - संभाग अध्यक्ष  नवनीत के वाहन को रात अज्ञात स्कार्पियो ने मारा ठोकर, बाल बाल बचे, दंतेवाड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत ,सभी सुरक्षित...

CG - संभाग अध्यक्ष  नवनीत के वाहन को रात अज्ञात स्कार्पियो ने मारा ठोकर, बाल बाल बचे, दंतेवाड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत ,सभी सुरक्षित...
CG - संभाग अध्यक्ष  नवनीत के वाहन को रात अज्ञात स्कार्पियो ने मारा ठोकर, बाल बाल बचे, दंतेवाड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत ,सभी सुरक्षित...

संभाग अध्यक्ष  नवनीत के वाहन को रात अज्ञात स्कार्पियो ने मारा ठोकर, बाल बाल बचे

दंतेवाड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत ,सभी सुरक्षित


जगदलपुर : दिनाँक 10/09/2024 को दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल प्रवास के दौरान, बाढ़ प्रभावित  की समस्याओं एवं मांगो  को लेकर किरंदुल एनएमडीसी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के ब्लाक अधिकारियों से चर्चा कर ज्ञापन सौंप अपने कार्यक्रमों को संपन्न कर लौट रहे  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक श्री नवनीत चांद की स्कार्पियो वाहन CG 17 LA 5900 को अज्ञात स्कार्पियों ने टक्कर मार दी  टक्कर किसी गंभीर दुर्घटना से  नवनीत चांद बाल बाल बचे।

इस तरह वाहन को ठोकर मारे जाने की शिकायत दंतेवाड़ा थाना में लिखित रूप से की गई है। विदित हो कि इन दिनों जनता कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक  नवनीत चांद लगातार संभाग के सभी जिलों के  एवं ग्रामीण छेत्रों के दौरे में हैं। इसी क्रम में  चांद  दंतेवाड़ा जिला  के  बाढ़ प्रभावित किरंदुल प्रवास में थे जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्या एवं मांगो को लेकर वे एन एमडी सी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के ब्लाक अधिकारियों से चर्चा कर व  जनसम्स के सन्दर्भ का  ज्ञापन सौंप  वे रात्रि 10:30 बजे  अपने साथी पदाधिकारियों के साथ दंतेवाड़ा लौट रहे थे।

चांद के अनुसार तभी अचानक मध्य रात्रि11:50 के आसपास,दंतेवाड़ा शहर प्रवेश करने से पहले,पीछे से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा,हमारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार गया ।  उन्होंने कहा कि  ईश्वर की दया से, हम सभी एक बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बच गए । 

क्या नवनीत जैसे व्यक्तित्व की सुरक्षा चिंतनीय नहीं है ? :-


विदित हो कि वर्षों से जगदलपुर बस्तर में राजनीति के साथ समाज सेवा गतिविधियों एवं कार्यों को लेकर कड़ी मेहनत कर अपना जगह बनाने वाले नवनीत बस्तर में किसी पहचान के मोहताज नहीं है जमीनी स्तर पर जन समस्याओं के लिए कोरोना काल  से जिस तरह वे रात दिन काम कर रहे हैं उसे  समझने जानने वाले किसी मिसाल से काम नहीं कहते और अपने इसी परिश्रम के चलते उन्होंने न केवल जगदलपुर  बल्कि  बस्तर के कोने-कोने में अपनी पहचान कायम की है जिसके चलते उन्हें भविष्य सन्दर्भ में कई मायनों को लेकर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है  ऐसे में सवाल है  कि क्या उनकी सुरक्षा चिंतनीय नहीं है इन सब के साथ इस दुर्घटना को भी गंभीरता से देखे जाने की जरूरत है ।  बस्तर के वे सभी प्रतिभाशाली काबिल लोग जो चाहे राजनीति से जुड़े हो या किसी और क्षेत्र से बस्तर के लिए बहुत कीमती हैं और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभागों से बेहतर यह कौन समझ सकता है।

अमित जोगी भी नवनीत के सुरक्षा की मांग को लेकर  डीजीपी छत्तीसगढ़,राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के गृहमंत्री बस्तर के आईजी को लिख चुके है पत्र

बहरहाल  चांद ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा है कि - मेरी सुरक्षा की चिंता करते हुए पूर्व मे ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी द्वारा मेरी सुरक्षा की मांग को लेकर लेकर डीजीपी छत्तीसगढ़,राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के गृहमंत्री एवं बस्तर के आईजी को तीन बार पत्र लिखा है जा चुका है।

संभाग अध्यक्ष ने कहा कि यह विडंबना है कि सत्ता पक्ष- एवं मुख्य विपक्ष पार्टी के बस्तर के छोटे बड़े पदाधिकारी को सुरक्षा प्रदान किया गया है! परंतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के पश्चात, नक्सल प्रभावित, बस्तर के अति संवेदनशील क्षेत्र के दौरे पश्चात भी आज पर्यंत तक, राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया है!जो एक गंभीर चिंता का विषय है !

आज की घटना या कहे दुर्घटना भले ही छोटी हो, पर यदि से नजरअंदाज किया जाता है! तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता, इस विषय को संवेदनशील मानकर, मैं और मेरे साथी पदाधिकारी द्वारा, रात को ही दंतेवाड़ा जिला के कोतवाली थाने में लिखित रूप से संपूर्ण दुर्घटना की शिकायत घर उचित कार्रवाई की मांग रखी गई है।