CG IPS अफसर की दरियादिली एक बार फिर आई सामने, ऐसे की लोगों की मदद…सोशल मीडिया ने जमकर हो रही तारीफ….
आईपीएस काबरा ने डॉक्टर से चर्चा कर टायफाइड से पीड़ित बच्ची को उपचार मुहैया करवाया। उनके इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है। CG IPS officer's generosity once again came to the fore, helping people in such a way




CG IPS officer's generosity once again came to the fore, helping people in such a way
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के IPS सोशल मीडिया में काफ़ी ऐक्टिव रहते है साथ ही वह सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर लोगो की मदद किस तरह किया जाए, इसकी बानगी आईपीएस दीपांशु काबरा को देख कर समझा जा सकता है। सोशल मीडिया पर मिली एक सूचना को गंभीरता से लेते हुए आईपीएस काबरा ने डॉक्टर से चर्चा कर टायफाइड से पीड़ित बच्ची को उपचार मुहैया करवाया। उनके इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है।
ट्विटर पर एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए बताया कि 11 से 12 साल की एक बच्ची जिसका नाम वेदिका है। वह बिलासपुर के वेयर हाउस रोड में संचालित उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट है। बच्ची के पिता का नाम संतोष है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। ट्विटर यूजर ने बताया कि बच्ची की तबियत बहुत खराब है और उसे टाइफाइड़ हो गया है। टाइफाइड़ के सर में चढ़ने से उसकी तबियत बहुत खराब हो गयी है। बच्ची के इलाज के लिए गुजारिश ट्वीट में की गई थी। जिस एकाउंट से ट्वीट किया गया था वह न तो वेरिफाइड है और न ही उसने अपने ट्वीट में दिपांशु काबरा को टैग किया था। पर उस पर नजर पड़ते ही आईपीएस काबरा ने गम्भीरता से लेते हुए सजगता दिखाई।
कोविड काल में भी की लोगों मदद
यह कोई पहला अवसर नही है जब इस जाबाज अधिकारी (IPS Kabra) की दरियादिली सामने आई है इससे पहले भी कोविड काल के दौरान भी कई ऐसे मौके आए, जब इस आईपीएस अधिकारी के कार्यों ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाया और उन्हें जरुरत की चीज मुहैया करवाई। एक बार फिर आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा की दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल, एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक 11 से 12 साल की बच्ची वेदिका पिता संतोष बिलासपुर की उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है और उस बच्ची को टाइफाइड है, जो सिर पर चढ़ गया है। बहुत ही गरीब परिवार से है। इसपर आईपीएस दीपांशु काबरा ने तुरंत संज्ञान लिया और डॉक्टर से बात की। इसके बाद बच्ची की इलाज में तेजी आई और अब मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज हो जाएगा। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बच्ची का इलाज का पूरा पेमेंट स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा। आईपीएस अफसर के इस कार्य की तारीफ हर कोई कर रहा है।