CG- 3 की मौत BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर... आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत 3 की मौत... परिवार में छाया मातम....
Chhattisgarh 3 people died in thunderstorm and Lightning रायगढ। आकाशीय बिजली गाज से दो महिला समेत 3 की आकस्मिक मौत हो गई। तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक दौरान तीनों मंदिर के पास रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आज दिनांक 30.09.2022 के शाम रतनपुर (केशला) तालाब के पास शिव मंदिर पर शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गाज से 3 व्यक्तियों की मौत की सूचना मिली।




Chhattisgarh 3 people died in thunderstorm and Lightning
रायगढ। आकाशीय बिजली गाज से दो महिला समेत 3 की आकस्मिक मौत हो गई। तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक दौरान तीनों मंदिर के पास रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आज दिनांक 30.09.2022 के शाम रतनपुर (केशला) तालाब के पास शिव मंदिर पर शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गाज से 3 व्यक्तियों की मौत की सूचना मिली।
सूचना पर डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उइके, थाना प्रभारी लैलूंगा को प्राप्त हुआ। शीघ्र थाना प्रभारी लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतक (1) सुखीराम बंजारा पिता शंकर बंजारा उम्र 34 साल निवासी केशला (2) कमला सारथी पति रोहित सारथी उम्र 30 वर्ष निवासी केशला (रतनपुर) (3) खुलासो सारथी पति एतवार सारथी उम्र 60 वर्ष निवासी गांधीनगर लैलूंगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ, जांच में तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक दौरान तीनों मंदिर के पास रुकने की जानकारी प्राप्त हुई है।