CG - पुलिस की एक चाल और चोर गिरोह का हो गया भंडाफोड़, 24 मोटरसाइकिल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे फंसे पुलिस के जाल में.....
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव क्षेत्र में मंहगी बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नक्सलियों की तरह एम्बुस का जाल बिछाकर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।




जशपुर। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव क्षेत्र में मंहगी बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नक्सलियों की तरह एम्बुस का जाल बिछाकर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 बाइक जब्त की है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चोरी वाले अलग-अलग स्थानों पर 3 मंहगी बाइकों का चारा डालकर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी कुल 24 बाइक जब्त की है।
आगे उन्होंने बताया कि बदमाशों का गिरोह सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले मे चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इन बदमाशों के गिरोह तक पहुंचने के लिए उन्हीं की कार्य योजना का सहारा लिया गया। जिसके बाद सरगना सहित आधा दर्जन बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरोह में शामिल पत्थलगांव का शातिर बदमाश से 5 मंहगी बाइक भी जप्त की गई हैं।