CG-शराबी टीचर सस्पेंड ब्रेकिंग : शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक,शिक्षक पर गिरी गाज...जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....
शराब पीकर स्कूल जाने और पढ़ाई कराने के बजाय सोने के मामले में शिकायत के बाद डीईओ डीके कौशिक ने मस्तूरी ब्लॉक के सबरिया डेरा स्कूल के सहायक शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है CG-drunk teacher suspended Breaking: Teacher used to come to school after drinking alcohol, teacher fell on him




CG-drunk teacher suspended Breaking: Teacher used to come to school after drinking alcohol, teacher fell on him
बिलासपुर। शराब पीकर स्कूल जाने और पढ़ाई कराने के बजाय सोने के मामले में शिकायत के बाद डीईओ डीके कौशिक ने मस्तूरी ब्लॉक के सबरिया डेरा स्कूल के सहायक शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है। देखें आदेश...
शुक्रवार को सुभाष चंद्र भारद्वाज शराब पीकर आया था और स्कूल के किचन में जहां मध्याहन भोजन बन रहा है वहां घुस कर शराब पीने लगा फिर वहां खाना बना रही महिला रसोइए से चखने में दाल मांगने लगा। फिर आज शनिवार को भी वह शराब पीकर स्कूल पहुँचा और स्कूल के प्रांगण में सो गया। तभी गांव के सरपंच ने आकर उसे उठाया और उसकी गाड़ी की तलाशी लेते हुए वीडियो भी बना लिया।