CG एक बार फिर हुआ गौरवान्वित : कभी सैलून में काम करते थे छत्तीसगढ़ के रितेश पाल, अब बने ‘डांस प्लस प्रो’ के विनर....
छत्तीसगढ़ के युवा ने एक बार फिर देश में नाम रौशन किया है। फेमस डांस रियालिटी शो Dance Plus Pro Finale खत्म हो गया है। Dance Plus Pro Winner छत्तीसगढ़ का रहने वाला रितेश पाल बना है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा ने एक बार फिर देश में नाम रौशन किया है। फेमस डांस रियालिटी शो Dance Plus Pro Finale खत्म हो गया है। Dance Plus Pro Winner छत्तीसगढ़ का रहने वाला रितेश पाल बना है। Remo D’souza के द्वारा विजेता रितेश पाल को 15 लाख का चेक के साथ चमचमती ट्राफी दिया गया है।
टीम शक्ति मोहन की टीम से रितेश पाल को रेमो डिसूजा के द्वारा विजेता घोषित किया गया है। रितेश पाल ने यह शाबित कर दिया है कि सेलून में काम करते हुये कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से मुकाम हासिल किया जा सकता है।
रितेश ने जीती इतनी प्राइज मनी
रितेश पाल को जीतने के बाद ‘डांस प्लस प्रो’ की ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली। वहीं, शो के फर्स्ट रनरअप रहे राकेश साहू को 5 लाख रुपये मिले, तो दूसरे रनरअप रहे अमन-कुणाल को भी 5 लाख रुपये मिले।
खुशी से झूम उठी शक्ति मोहन
वहीं रितेश पाल की जीत पर शक्ति मोहन खुशी से झूम उठी। शक्ति ने रितेश उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका मैं इंतजार कर रही था। क्या शानदार सीजन रहा। मैं इसके लिए सुपर ग्रेटफुल हूं। मैं रितेश को ढेर सारी बधाइयां देना चाहूंगी. बता दें कि रितेश ने अपने डांसिंग स्टाइल से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।