CG News : जाको राखे साइयां मार सके न कोई, छत्तीसगढ़ की ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं! जर्जर मकान गिरने से मलबे में दबी महिला, जानिए फिर क्या हुआ....

वो कहते हैं न 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये पंक्ति छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में सच होकर सामने आई है. दरअसल लीलापुर गांव में जर्जर मकान के गिरने से मलबे में बुजुर्ग महिला दब गई थी, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

CG News : जाको राखे साइयां मार सके न कोई, छत्तीसगढ़ की ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं! जर्जर मकान गिरने से मलबे में दबी महिला, जानिए फिर क्या हुआ....
CG News : जाको राखे साइयां मार सके न कोई, छत्तीसगढ़ की ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं! जर्जर मकान गिरने से मलबे में दबी महिला, जानिए फिर क्या हुआ....

लोरमी। वो कहते हैं न 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये पंक्ति छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में सच होकर सामने आई है. दरअसल लीलापुर गांव में जर्जर मकान के गिरने से मलबे में बुजुर्ग महिला दब गई थी, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर चिल्फी और डिंडौरी पुलिस पहुंची. साथ ही लोरमी तहसीलदार भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए 108 की मदद से लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इस मामले को लेकर लोरमी तहसीलदार गरिमा मनहर अनंत ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जिसमें जर्जर मकान का छत गिरने से एक महिला मकान के मलबे में दब गई. ग्रामीणों की मदद से घंटों प्रयास के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही उक्त मकान में रह रहे परिजनों को समझाइश दी गई कि उक्त मकान में ना रहे और आसपास भी लोगों को ना भटकने न दे, क्योंकि मकान काफी जर्जर अवस्था में है. कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है.

फिलहाल सभी के सामूहिक प्रयास से जर्जर मकान के गिरे मलबे को हटाकर बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं मलबे में दबी महिला की पहचान कोदईया साहू के रूप में हुई है, जो घटना के समय घर में अकेली थी.