CG- Love, SEX और धोखा: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से रेप…कई सालों से चल रही थी दोनों की लव स्टोरी... होली के बाद शादी करूंगा कहकर बनाया था शपथ पत्र,फिर जो हुआ…धोखेबाज प्रेमी FIR के बाद गिरफ्तार.....
शादी का झाँसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी का युवती से विगत पाँच वर्षों से था प्रेमसंबंध आरोपी द्वारा होली के बाद शादी करूंगा कहकर करवाया गया था शपथ पत्र तैयार CG- Love, SEX and Cheating: Girlfriend raped on the pretext of marriage




CG- Love, SEX and Cheating: Girlfriend raped on the pretext of marriage
नया भारत डेस्क : शादी का झाँसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी का युवती से विगत पाँच वर्षों से था प्रेमसंबंध आरोपी द्वारा होली के बाद शादी करूंगा कहकर करवाया गया था शपथ पत्र तैयार
युवती द्वारा द्वारा शादी के लिये दबाव डालने पर आरोपी द्वारा टाल मटोल करते हुए शादी से इन्कार करने पर प्रार्थिया ने की आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
नाम आरोपी:- विधान बर्मन उर्फ बाॅबी पिता बलराम बर्मन, उम्र 22 वर्ष, निवासी सरपंच गली अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 40 हाटकचोरा जगदलपुर
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्षन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मामले में वर्ष 2018 से आरोपी युवक व प्रार्थिया के बीच प्रेम संबंध रहा दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे।
आरोपी विधान बर्मन उर्फ बाॅबी प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर विगत पाँच वर्षों से अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब प्रार्थिया द्वारा शादी के लिये लगातार दबाव बनाये जाने से टाल-मटोल करते हुए इंकार किये जाने से मामले में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बोधघाट दिलबाग सिंह के द्वारा महिला उप निरीक्षक गुनेष्वरी नरेटी को मामले की जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त कर मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट दिनांक 10.03.2023 को अपराध पंजीबद्ध कर मामले के उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 11.03.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरुद्ध किया गया है |
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरी0 - दिलबाग सिंग
उप निरी0- गुनेश्वरी नरेटी,
प्र0आर0 -राकेष बघेल, लवण पानीग्राही, राजेष सिंह
म0आर0 -सुरेखा मरकाम,