CG हत्या ब्रेकिंग: पत्नी की हत्या: पति लेकर आया महिला मित्र को घर… पत्नी ने पूछा तो हंसिया से हमला कर उतारा मौत के घाट... खुद थाने पहुंचकर कर दिया सरेंडर... फिर जो हुआ... जान हो जाएंगे हैरान......

CG हत्या ब्रेकिंग: पत्नी की हत्या: पति लेकर आया महिला मित्र को घर… पत्नी ने पूछा तो हंसिया से हमला कर उतारा मौत के घाट... खुद थाने पहुंचकर कर दिया सरेंडर... फिर जो हुआ... जान हो जाएंगे हैरान......


 धमतरी 29 मई 2021। थाना कोतवाली अंतर्गत महिमा सागर वार्ड में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार किया गया है। पत्नी के चरित्र पर शंका एवं पारिवारिक विवाद हत्या की वजह बनी। घटना में प्रयुक्त धारदार हंसिया, सील पत्थर, खून आलूदा कपड़े बरामद, मोटरसाइकिल भी जप्त। आरोपी प्रमोद कुमार कुर्रे ने खुद थाने जाकर कर सरेंडर कर दिया है। आज धमतरी शहर अंतर्गत महिमा सागर वार्ड धमतरी के राशन दुकान के सामने मकान में फुलकेसरी बाई कुर्रे की धारदार हथियार से संघातिक वार कर उसके पति द्वारा हत्या करने की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को मिली। 

 

मृतिका फुलकेसरी बाइ कुर्रे जो आरोपी प्रमोद कुमार कुर्रे की पत्नी है तथा मणिकंचन केंद्र धमतरी में काम करते हुए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करती थी। जिसके चरित्र पर आरोपी प्रमोद कुमार कुर्रे शंका किया करता था तथा कुछ दिन पूर्व ही आरोपी ने दूसरी महिला को पत्नी बनाकर अपने घर लाया था जिससे मृतिका नाराज थी और इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद भी हुआ था। जिससे मृतिका नाराज होकर महिमा सागर वार्ड चली गई। 


आज सुबह आरोपी प्रमोद कुमार कुर्रे उसे खोजते हुए महिमा सागर वार्ड पहुंचा और घर चलने बोला, किन्तु मृतिका द्वारा मना करने पर आवेश में आकर आरोपी प्रमोद कुमार ने वहीं पर पड़े हसिया से अपनी पत्नी फुलकेसरी बाई कुर्रे के गर्दन, सिर, हाथ में ताबड़तोड़ वारकर संघातिक चोट पहुंचाया जिससे मौके पर ही फुलकेसरी बाई कुर्रे की मृत्यु हो गई। 

          
मामले की विवेचना क्रम में आरोपी प्रमोद कुमार कुर्रे को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की धारदार हसिया, खून सना सील पत्थर, खून आलूदा कपड़े बरामद किया गया। साथ ही उसके द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक CG 04 DJ 9702 को जप्त किया गया। मामले में आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी प्रमोद कुमार कुर्रे पिता स्वर्गीय सुखराम कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिन रामसागर पारा सतनामी मोहल्ला पीपल झाड़ के पास धमतरी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।