CG - 22 जनवरी अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर गांव - गांव, गली - गली कलश यात्रा रैली निकाली गई : डिहीपारा में निकाली गई कलश यात्रा...




डिहीपारा में निकाली गई कलश यात्रा
फरसगांव/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के डिहीपारा में 22 जनवरी अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज पर डिहीपारा में गांव गांव गली गली कलश यात्रा रैली निकाली गई जिसमें महिला से लेकर रामभक्त बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बड चढ़कर हिस्सा लिया जगह जगह-जगह राम राम के जयकारे लगाते रहे।
बैंड बाजा के साथ जमकर थिरके और भक्तों मे काफी उत्साह देखने को मिला जानकारी के अनुसार कलश यात्रा गांव गांव गली गली कलश यात्रा शुरू होकर शीतला माता मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई भजन कीर्तन लगातार जारी रहा सभी को आये हुए भक्तों प्रसाद वितरण किया गया जगह जगह-जगह राम के जयकारे लगते रहे।
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे धन्नुराम पटेल , चैतुराम मंडावी, राघव मरकाम, भुवनेश्वर नेताम,पिलसिंह मरकाम,घड़वा राम मरकाम मलसाय मरकाम सहदेव मरकाम शिवलाल नेताम सुखदेव नेताम और बड़ी संख्या में ग्रामीण और ग्रामवासी मौजूद रहे।