CG Elections Boycott : छत्तीसगढ़ में इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, वजह जानकर हो जांएगे हैरान.....

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम पासिद, मुडियाडीह के ग्रामीण सड़क नहीं बनने से आक्रोशित होकर आज प्रेसवार्ता लेकर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

CG Elections Boycott : छत्तीसगढ़ में इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, वजह जानकर हो जांएगे हैरान.....
CG Elections Boycott : छत्तीसगढ़ में इस गांव के लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, वजह जानकर हो जांएगे हैरान.....

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम पासिद, मुडियाडीह के ग्रामीण सड़क नहीं बनने से आक्रोशित होकर आज प्रेसवार्ता लेकर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, महासमुंद मुख्यालय से लगभग 45 से 50 किमी की दूरी पर महानदी के किनारे बसा है। ग्राम पंचायत पासिद का आश्रित ग्राम मुडियाडीह है।


बता दें कि मुडियाडीह से पासिद की दूरी 2 किमी है। दोनों ही रास्ते जब से बने हैं, कच्चे हैं। कच्चे होने के कारण बरसात मे पानी लगने के कारण बच्चे स्कूल नही जा पाते, न ही कोई कार गांव तक आ पाती है और न ही एंबुलेंस पहुंच पाती है। जिससे ग्रामीणो व बच्चो को काफी परेशानी होती है। सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण वर्षों से परेशान है। इसी के चलते गांव वालो ने मिलकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था।

उस समय नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर 11.77 लाख रुपये से रोड बनाने का वादा कर चुनाव बहिष्कार समाप्त करा कर मतदान कराया था। लेकिन, विधानसभा चुनाव समाप्त हुए चार माह बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने आज प्रेसवार्ता लेकर लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने की चुनौती दी है।