CG अनिश्चितकालीन हड़ताल BREAKING: कर्मचारियों के हड़ताल के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था... पुलिस की तगड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था... जिलों से मंगाए गए बल... 3 IPS, 16 ASP और 21 DSP संभालेंगे कमान... देखें लिस्ट....
Chhattisgarh employees officer Indefinite Strike, Security increased in view of employees strike, Duty of 3 IPS, 40 adl SP, DSP and 76 TI Raipur: 40 तेजतर्रार अधिकारियों को राजधानी बुलाया गया है. पीटीएस माना पीटीएस राजनांदगांव अन्य जगह से भी फोर्स बुलाकर राजधानी रायपुर में तैनाती की जा रही है. विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ ने दिनांक 22.08.2022 से 24.08.2022 को राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था/सुरक्षा प्रबंध हेतु अधिकारीगण, बल एवं संसाधन को 03 दिवस के लिए कर्तव्यस्थ किया है.




Chhattisgarh employees officer Indefinite Strike, Security increased in view of employees strike, Duty of 3 IPS, 40 adl SP, DSP and 76 TI
Raipur: 40 तेजतर्रार अधिकारियों को राजधानी बुलाया गया है. पीटीएस माना पीटीएस राजनांदगांव अन्य जगह से भी फोर्स बुलाकर राजधानी रायपुर में तैनाती की जा रही है. विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ ने दिनांक 22.08.2022 से 24.08.2022 को राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था/सुरक्षा प्रबंध हेतु अधिकारीगण, बल एवं संसाधन को 03 दिवस के लिए कर्तव्यस्थ किया है. 3 एसपी, 16 एडिशनल एसपी और 21 डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की कमान सौंपी है।
22 तारीख से प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए शासन प्रशासन ने राजधानी रायपुर में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा द्वारा गोपनीय आदेश जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय कर्मचारियों द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2022 से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में रायपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं. जो कर्मचारी/अधिकारी हड़ताल में नहीं रहेंगे.
उन्हें कार्यालय आने-जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और मुख्यद्वार में आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए गए हैं. जारी आदेश में कहा गया है की दिनांक 22 अगस्त, 2022 से कतिपय कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर कई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. किन्तु कई कर्मचारी संगठन के कर्मचारी/अधिकारी हडताल में नहीं रहेंगे. विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है.
जारी आदेश में कहा गया है की दिनांक 22 अगस्त, 2022 के अनिश्चितकालीन हडताल में नहीं रहने वाले कर्मचारी/अधिकारी के कार्यालय प्रवेश के समय विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है. अतएव ऐसी स्थिति निर्मित न हो इस हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया है.
जारी आदेश में कहा गया है की अतः निर्देशानुसार अनुरोध है कि दिनांक 22 अगस्त, 2022 को कतिपय कर्मचारी संगठन के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जो कर्मचारी / अधिकारी हड़ताल में नहीं रहेंगे. उन्हें कार्यालय आने-जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित की जावें तथा मुख्य द्वार में आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी कराई जावे.