Ex MLA की मौत: भीषण सड़क हादसा…एक्सप्रेस-वे में हादसा ,तीन बार के विधायक की दर्दनाक मौत ,SUV गाड़ी के उड़े परखच्चे…

Accident in expressway, painful death of three-time MLA महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया है। विनायक मेटे हादसे का शिकार पुणेरू मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए है। ये हादसा पनवेल के पास माडप टनल में हुआ है। Ex MLA's death: horrific road accident…accident in expressway, painful death of three-time MLA, blown up of SUV car

Ex MLA की मौत: भीषण सड़क हादसा…एक्सप्रेस-वे में हादसा ,तीन बार के विधायक की दर्दनाक मौत ,SUV गाड़ी के उड़े परखच्चे…
Ex MLA की मौत: भीषण सड़क हादसा…एक्सप्रेस-वे में हादसा ,तीन बार के विधायक की दर्दनाक मौत ,SUV गाड़ी के उड़े परखच्चे…

Accident in expressway, painful death of three-time MLA

सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर आ रही है ....मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया है। विनायक मेटे हादसे का शिकार पुणेरू मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए है। ये हादसा पनवेल के पास माडप टनल में हुआ है। पूर्व विधायक अपनी कार से जा रहे थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट में विनायक मेटे के सिर के चोट आई थी। आपको बता दें कि विनायक मेटे तीन बार विधायक रह चुके थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अस्पताल के लिए निकल रहे हैं। विनायक मेटे गोपीनाथ मुंडे के काफी करीबी थे। उन्होंने 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे पहले वो एनसीपी समर्थक रहे थे। मेटे की मौत मराठा समाज को बड़ा झटका है।(Accident in expressway, painful death of three-time MLA)