दंतेवाड़ा में विधानसभा कार्यकर्ताओ का सम्मलेन संपन्न ,सम्मेलन में सत्तर युवाओ ने थामा झाड़ू - कोमल हुपेंडी




दंतेवाड़ा विधानसभा के सभी गावों में ग्राम संपर्क अभियान चलाने टीम बनाया गया - आप नेता समीर खान
दंतेवाड़ा/जगदलपुर ....
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,जिला प्रभारी समीर खान जी एवम जिला अध्यक्ष बल्लू भवानी की उपस्थिति में दंतेवाड़ा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुई।
आप नेता समीर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुई जानकारी दी की आज गुरुवार को मंगल भवन दंतेवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था जिसमे मुख्यातिथि कोमल हुपेंडी जी के आगमन पर कार्यकर्ताओ बहुत उत्साहित हुए आज के कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधानसभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए एवम प्रदेश कोमल हुपेंडी जी ने सभी पदाधिकारी एवम सदस्यो का चार चार लोगो की टीम बनाके 10- 10 गावों की जिमेदारी दी गई प्रदेश व्यापी गांव संपर्क अभियान दंतेवाड़ा के सभी गावों में चलाने का निर्देश दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आम आदमी पार्टी को दंतेवाड़ा के आम लोगो को सौंपने के लिए सभी गावों में पार्टी जायेगी ,हर गांव में आम आदमी की टीम खड़ा करेगी ,दंतेवाड़ा विधानसभा में बदलाव के लिए आप सभी एकजुट हो जाए ,मिलकर छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव करेंगे ,दिल्ली जैसी ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम करना होगा ,आप सभी अपने अपने प्रभार क्षेत्र के गांव गांव में सभा करे एवम पोस्टर अभियान हर वार्डो में चलाए ,छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाह रही हैं हमे लोगो के विश्वास में खड़ा उतरना हैं लोगो को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए आप सभी काम करे।
जिला अध्यक्ष बल्लू भवानी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवम विधानसभा के सक्रिय साथियों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया हमे भी दिल्ली जैसी सुविधा चाहिए हैं उसके लिए हमे दंतेवाड़ा से विधायक भेजना होगा हर घर तक जाके दिल्ली सरकार अभूतपूर्व कार्यों को जनता को बताए हैं अपनी जवाबदारी को आप सभी निभाय लोगो के हर छोटी से छोटी समस्या में साथ खड़े होए।
आज विधानसभा सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ,जिला प्रभारी समीर खान जी,जिला अध्यक्ष बल्लू भवानी जी, विधानसभा अध्यक्ष राजाराम कश्यप , जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहमद अलाउद्दीन ,महिला अध्यक्ष लता नाग , युवा नेता कमलेस भास्कर, वरिष्ठ नेता सुकुलधर नाग एवम दंतेवाड़ा विधानसभा के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।