CG - आचार संहिता के चलते आरोपी ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने के मामले में एक आरोपी को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 18.08 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 11860 जप्त...

CG - आचार संहिता के चलते आरोपी ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने के मामले में एक आरोपी को  नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 18.08 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 11860 जप्त...
CG - आचार संहिता के चलते आरोपी ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने के मामले में एक आरोपी को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 18.08 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 11860 जप्त...

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

थाना नगरनार अंतर्गत की गई कार्रवाई

आरोपी के कब्जे से 18.08 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 11860 जप्त

नाम :- आरोपी दया निधि नाग पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम नाग उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम इंदिरा आवास पारा उलनार थाना नगरनार जिला बस्तर
       

जगदलपुर :  ज्ञात  है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भारतीय पुलिस सेवा) के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री /परिवहन पर अंकुश लगाने आबकारी एक्ट के तहत करवाई किया गया कि दिनांक 30 3.2024 को जरिये मुखबिर सूचना पर आरोपी दया निधि नाग पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम नाग उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम इंदिरा आवास पारा उलनार थाना नगरनार जिला बस्तर अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से कुल  18.018 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 11860 रू .को बरामद कर जब तक किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया जाता है

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी :-

 01. निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान
 02. स उ नि श्री सतीश तिवारी
 04.प्र आर 155अहिलेश नाग 
05. आर. 4027 वीरेंद्र ठाकुर 
.6 सैनिक सत्यनारायण,ललिता