CG - नव मतदाता बने रक्तदाता : राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच का होली मिलन 3 अप्रैल को, राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक सम्पन्न...




राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच का होली मिलन 3 अप्रैल को।
नव मतदाता बने रक्तदाता
राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक सम्पन्न।
राजनांदगांव : रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अग्रणी संगठन छात्र युवा मंच परिवार का साप्ताहिक बैठक महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें आगामी कार्यक्रम होली मिलन व नवमतदाता को रक्तदाता बनने कार्यक्रम के संबंध में चर्चा व रुपरेखा तैयार किया गया।
संयोजक नागेश यदु ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र युवा मंच परिवार का होली मिलन व नवमतदाता परिचय सम्मेलन कार्यक्रम 3 अप्रेल दिन बुधवार को आयोजित होगा जिसमें छात्र युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी, जिला व नगर पदाधिकारी व समस्त सदस्य व पदाधिकारी और नवमतदातागण सम्मिलित होंगे।
बैठक का उद्देश्य रक्तदान को जनअभियान बनाना व नए मतदाता को नए उद्देश्य व नए उर्जा के साथ सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।
साप्ताहिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक नागेश यदु , प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल, छत्रपति शिवाजी महाराज रक्वीर मंच प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू , प्रदेश महामंत्री भागवत वर्मा व सुरेश साहू जी उपस्थित रहे।