CG- महिला से अश्लील हरकत: मालिश के बहाने महिला से छेड़छाड़... जड़ी-बूटी बेचने वाला युवक बोला- तेल लगाते ही ठीक हो जाएगी समस्या... की गंदी हरकत... फिर हुआ ये....
Chhattisgarh Woman molested on the pretext of massage Man arrested for doing obscene act




Woman molested on the pretext of massage, Man arrested for doing obscene act
रायगढ़। जड़ी-बुटी बेचने वाला युवक महिला से अश्लील हरकत किया। छेड़खानी किया। महिला की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा। थाना पुसौर में महिला के साथ उसके गांव के कुछ ग्रामीण आकर बताये कि गांव में जड़ी-बुटी, दवाई बेचने आये दो लड़कों में से एक लड़के ने महिला के साथ अश्लील हरकत कर छेड़खानी किया है।
घटना के संबंध में पीड़ित महिला बताई कि दिनांक 27/09/2022 को दोपहर करीब 01/30 बजे दो लडके जड़ी बूटी दवा बेचने आये थे जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताई और दवा के बारे में पूछी तो एक लड़का बीमारी की दवा बताया, जिसे तेल के साथ मालिश करने पर ठीक हो जायेगा बोला और पैर की मालिश करने के दौरान गंदी नियत से छेड़खाड़ किया गया, तब चिल्लाई तो पति आये और लड़के को पकड़े जो अपना नाम सोल्जर महतो निवासी बिहार का रहने वाला बताया।
फिर घर आसपास रहने वाले रिस्तेदार, गांव के लोग आ गये जिन्हें घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने आये। पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर छेड़खानी करने वाले लड़के सोल्जर महतो निवासी बिहार के विरूद्ध धारा 354 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोल्जर महतो 19 साल निवासी अलीनगर, गोठान वार्ड नं0 07 जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।