CG बिग ब्रेकिंग : विधायक के काफिले पर नक्सलियों ने की फायरिंग, गाड़ी पर चलायी ताबड़तोड़ गोलियां...
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की घटना हुई है. जो खबरें हैं, उसके मुताबिक पद्देड़ के पास नक्सलियों ने काफिले पर फायरिंग की है.




Naxalites fired on the MLA's convoy, opened fire on the car..
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की घटना हुई है. जो खबरें हैं, उसके मुताबिक पद्देड़ के पास नक्सलियों ने काफिले पर फायरिंग की है. हालांकि फायरिंग में कोई नुकसान की जानकारी नहीं है. दोपहर बाद पौने तीन बजे यह घटना हुई, जिसमें विधायक और उनके साथ मौजूद लोग बाल-बाल बच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सल हमला हुआ है। काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में नक्सलियों ने की फायरिंग। गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर वापस लौट रहे थे कांग्रेसी। पदेडा के नजदीक हुआ हमला. काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक पर हमले से हड़कंप की स्थिति है. राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस के आला-अधिकारी भी चौंक गए हैं. इस मामले को इसलिए काफी गंभीर माना जा रहा है कि क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या हो चुकी है. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले झीरम घाड़ी में ऐसी घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा सहित सुरक्षाकर्मियों व कांग्रेस नेताओं को मिलाकर करीब 32 लोगों की जान चली गई थी.