CG Crime News : बंद खदान में युवती का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, धड़ से गायब है सिर, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्दा बस्ती के पास स्थित एसईसीएल के बंद खदान में युवती के अर्धनग्न शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि शव सड़ी-गली हालत में है।

CG Crime News : बंद खदान में युवती का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, धड़ से गायब है सिर, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….
CG Crime News : बंद खदान में युवती का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, धड़ से गायब है सिर, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्दा बस्ती के पास स्थित एसईसीएल के बंद खदान में युवती के अर्धनग्न शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि शव सड़ी-गली हालत में है। युवती के शव से सिर गायब है और कमर में जीआई तार, नायलोन की रस्सी व कपड़े से बंधी हुई थी। युवती के बाएं हाथ की कलाई पर गोदना से डीएफ 2 लिखा हुआ है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती का शव अर्धनग्न था और उसका सिर गायब था। युवती के कमर जीआई तार, नायलोन की रस्सी व कपड़े से बंधी हुई थी। युवती के बाएं हाथ की कलाई पर गोदना से डीएफ.2 लिखा हुआ है। अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है। युवती का शव करीब महीने भर पहले का बताई जा रहा है। उसकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शव पंचनामा पीएम उपरांत शव को दफना दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।