CG - मजदूर की हत्या : मजदूर की पत्थर से कुचल कर की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस.....
जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।




बलौदाबाजार। जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बीते रात माता देवालय वार्ड के शांतिनगर में एक 50वर्षीय व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की पहचान अखिलेश यादव उम्र 50 साल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिल में मजदूर था। पुलिस के मुताबिक घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और घटना स्थल के पास एक बड़ा पत्थर मिला जिस पर खून के निशान मिले हैं। जिसे देखकर लगता है कि पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।