CG Crime News : नशे में पिता बना हैवान, ढ़ाई साल की बेटी को फेंका कुएं में, वजह सुन दहल उठेगा आपका दिल.....
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ढ़ाई साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। घटना पेंड्रा के गौरेला के हर्राटोला गांव की है, जहां शराब के नशे में एक पिता ने ढाई साल की बच्ची को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
पेण्ड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी ढ़ाई साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। घटना पेंड्रा के गौरेला के हर्राटोला गांव की है, जहां शराब के नशे में एक पिता ने ढाई साल की बच्ची को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में पिता घर पहुंचा था। इस दौरान वो विवाद कर रहा था, तभी उसकी ढाई साल की बच्ची रोने लगी। रोने से चिढ़कर पिता ने अपनी बच्ची को कुएं में फेंक दिया। गौरेला के हर्राटोला गांव की इस घटना ने हर किसी को डरा दिया है। इधर घटना की सूचना पर गौरेला पुलिस ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से निकलवाया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए जांच जुट गयी है।
Pratigya Rawat
