CG Crime News : राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही : दोनों आरोपियों से 38 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.840 बल्क लीटर जुमला कीमती 3040 रूपये जप्त... दो आरोपियों को धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार...




थाना कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।
दो आरोपियों को धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार।
दोनों आरोपियों से 38 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.840 बल्क लीटर जुमला कीमती 3040 रूपये जप्त।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी :- 01. शिवशंकर अग्निहोत्री पिता स्व0 गणेश प्रसाद अग्निहोत्री उम्र 47 साल
साकिन तुलसीपुर थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0)
02. परमजीत सिंग भाटिया पिता स्व0 बल्देव सिंग भाटिया उम्र 58 साल
साकिन बुधवारी पारा वार्ड नं. 13 डोगरगढ़ हाल दशमेश ढाबा नया
बस स्टैण्ड राजनांदगांव (छ0ग0)
राजनांदगांव : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.08.2023 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें घटना स्थल नया बस स्टैण्ड सर्वाजनिक शुलभ शौचालय के पीछे राजनांदगांव आम स्थान में आरोपी शिवशंकर अग्निहोत्री पिता स्व0 गणेश प्रसाद अग्निहोत्री उम्र 47 साल साकिन तुलसीपुर थाना कोतवाली राजनांदगाॅव (छ0ग0) के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1440 रूपये एवं नया बस स्टैण्ड राजनांदगांव के पास आरोपी परमजीत सिंग भाटिया पिता स्व0 बल्देव सिंग भाटिया उम्र 58 साल साकिन बुधवारी पारा वार्ड नं. 13 डोगरगढ़ हाल दशमेश ढाबा नया बस स्टैण्ड राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.600 बल्क लीटर किमती 1600 रूपये जप्त किया गया।
इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल 38 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 6.840 बल्क लीटर जुमला कीमती 3040 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियो का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (1) के तहत अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 638/23, 639/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि. शत्रुहन टंडन, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, अरूण कौमार्य, चन्द्रेश सिन्हा, म0प्र0आर0 धनसीर भुआर्य, आर0 मिर्जा असलम बेग, महेन्द्र पाल जोशी, ऋषि दास मानिकपुरी, विष्णु साहू, लोकेश साहू एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।