CG रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  अमीन मेमन  द्वारा आयोजित "भारत जोड़ो सम्मेलन"...

CG रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  अमीन मेमन  द्वारा आयोजित
CG रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  अमीन मेमन  द्वारा आयोजित "भारत जोड़ो सम्मेलन"...

रायपुर : रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  अमीन मेमन  द्वारा आयोजित "भारत जोड़ो सम्मेलन" की श्रृंखला की 15वी कड़ी में मुख्य अतिथि शामिल छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा व पीसीसी चीफ़ दीपक बैज सम्मिलित हुए...

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष  इमरान प्रतापगढ़ी , राज्यसभा सांसद एवं सी.डब्लू. सी. मेम्बर  फूलोदेवी नेताम , केबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़  मोहम्मद अकबर , छत्तीसगढ़ सहप्रभारी  चंदन यादव  व प्रदेश कॉंग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु , सहित निम्नलिखित भारत यात्री महेंद्र सिंह वोहरा ,  चौलेश्वर चंद्राकर जी, कुमारी आशिका कुजूर , कुमारी शशि सिंह ,  क्रांति बंजारे , हिमानी वासनिक कोलकुंडा ,  रत्ना पैकरा , समेत सम्मत जन उपस्थित थे ।