छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन कीर्तन ब्याख्याकार कामता प्रसाद शरण कल पहली बार आयेंगे मस्तूरी जगह जगह लगाये गए पोस्टर आयोजक ने नहीं छोड़ी तैयारी में कोई कसर श्रोताओं में भारी उत्साह पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर// श्रोताओं का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं क्यूँ की मस्तूरी में पहली बार छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध संकीर्णकार कामता प्रसाद शरण कल यानी दिनांक 15 मई दिन बुधवार को समय शाम 6 बजे हाई स्कूल ग्राउंड जोंधरा चौक मेन रोड मस्तूरी पहुंच रहे हैं आपको बताते चलें कामता प्रसाद किसी पहचान के मोहताज नहीं है आज सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन प्रिंट मीडिया यहां तक की यूट्यूब भी इन पर लगातार कार्यक्रम दिखाते रहते हैं इनकी भाषा इतनी मीठी है कि बच्चों से लेकर बूढ़े भी इनको सुनने के लिए बेताब रहते हैं चाहे लड़के हो लड़कियां हो बुजुर्ग हो या महिलाएं हो इनकी लोकप्रियता सभी आयु के लोगों में हैं आपको यूट्यूब में हर चौथा आदमी इनका भजन कीर्तन देखते सुनते मिल जाएंगे यही कारण है कि मस्तूरी के राठौर परिवार में जब बात दोनों बच्चों की जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम करने की बात सोची तो सबने सबसे पहले यही कहा कि क्यूँ ना कामता प्रसाद जी के मीठी वाणी से भजन कीर्तन सुन कर दोनों बच्चों आशी राठौर और अथर्व राठौर के जन्मदिन को यादगार बनाया जाए और ना सिर्फ परिवार ब्लकि क्षेत्र के लोग भी इस आयोजन से अभिभूत होकर कामता प्रसाद जी से रूबरू हो जाएंगे
आयोजक नागेंद्र राठौर
(राठौर मोहल्ला निवासी)
नागेन्द्र राठौर आयोजन को लेकर काफ़ी उत्साहित नजर आ रहें हैं और लगातार कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं जब हमनें उनसे बातचीत किया तो वो बताते हैं कि उन्होंने जब पहली बार यू ट्यूब में गुरु जी कामता प्रसाद को भजन कीर्तन करते देखा था तभी से वो उनसे प्रभावित हो गए थे उनकी मीठी मीठी आवाज से एक बार भजन सुनने का मन बना चुके थे और सोचने लगे थे कि गुरु जी को एक बार घर में कार्यक्रम के लिए जरूर लाएंगे पर कुछ विशेष कार्यक्रम नहीं नहीं हो पाने के कारण ये सम्भव नहीं हो पा रहा था पर घर वालों ने जैसे ही दोनों बच्चों की एक साथ जन्मदिन मनाने की बात कही तो नागेन्द्र राठौर के दिमाग में ये बात आई और घर वालों ने भी एक बार में हाँ बोल दिया और हो क्यू ना आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर इतने लोग किसी को चाहते हो सुनते हो या देखने को बेताब रहते हैं तो कुछ तो बात होगी पब्लिक की माने तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इनकी मीठी वाणी हैं जिससे कामता प्रसाद सबका मन मोह लेते हैं मालूम हो कि इनको देखने सुनने वालें ना सिर्फ छत्तीसगढ़ से ब्लकि कई दूसरे राज्यों से भी आते हैं और आयोजन भी करवाते हैं तो मस्तूरी क्षेत्र वासी भी हो जाए तैयार डेट और टाइम हम आपको भूलने नहीं देंगे ये हमारा वादा हैं बस आप हमारी ख़बरें नया भारत पर पढ़ते रहिए और अपने आप को फुल अपडेट रखें