CG- फांसी पर झूला युवक: आत्महत्या के पहले इंस्टा पर डाली स्टोरी.... 'मैं इन दोनों की वजह से मर रहा हूं दाेस्तों, गुडबाय'.... फिर जो हुआ.... दे दी जान... जांच में जुटी पुलिस.....

Chhattisgarh Suicide News, Young Boy Committed Suicide By Hanging, Post story on Instagram Kanker Suicide News: युवक अपने इंस्टाग्राम आईडी पर 2 युवकों का नाम स्टोरी में लिख फांसी पर झूल गया। युवक ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापपुर के बसंत नगर का मामला है। रात 12 बजे तक मृतक अपने मोबाइल से किसी से बात करते परिजनो के द्वारा देखा गया था। भानुप्रतापपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

CG- फांसी पर झूला युवक: आत्महत्या के पहले इंस्टा पर डाली स्टोरी.... 'मैं इन दोनों की वजह से मर रहा हूं दाेस्तों, गुडबाय'.... फिर जो हुआ.... दे दी जान... जांच में जुटी पुलिस.....
CG- फांसी पर झूला युवक: आत्महत्या के पहले इंस्टा पर डाली स्टोरी.... 'मैं इन दोनों की वजह से मर रहा हूं दाेस्तों, गुडबाय'.... फिर जो हुआ.... दे दी जान... जांच में जुटी पुलिस.....

Chhattisgarh Suicide News, Young Boy Committed Suicide By Hanging, Post story on Instagram

 

Kanker Suicide News: युवक अपने इंस्टाग्राम आईडी पर 2 युवकों का नाम स्टोरी में लिख फांसी पर झूल गया। युवक ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर के भानुप्रतापपुर के बसंत नगर का मामला है। रात 12 बजे तक मृतक अपने मोबाइल से किसी से बात करते परिजनो के द्वारा देखा गया था। भानुप्रतापपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। (Chhattisgarh Suicide News, Young Boy Committed Suicide By Hanging, Post story on Instagram)

 

इस सबन्ध में भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जिनके नाम लिखे हैं उनमें से एक का नाम लक्की है जो भखारा का है दूसरा विक्रम है जो कलाकार है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जिसकी जांच भानुप्रतापपुर पुलिस कर रही है। मृतक ने मरने से पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी पर दो युवकों का नाम भी उजागर किया है। (Chhattisgarh Suicide News, Young Boy Committed Suicide By Hanging, Post story on Instagram)

 

मृतक ने लिखा इन दोनों की वजह से मैं मर रहा हूं। गुड बाय। युवक डीजे का काम देखता था व काफी सालों से भानुप्रतापपुर में ही अपने भाईयों के साथ रहता था। मृतक का आत्महत्या का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। (Chhattisgarh Suicide News, Young Boy Committed Suicide By Hanging, Post story on Instagram)