घर में घुसकर छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

घर में घुसकर छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
घर में घुसकर छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी :-  संदीप यादव पिता सोनू यादव उम्र 30 वर्ष साकिन अटल आवास खरमोरा चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा छ.ग

कोरबा। प्रार्थिया चौकी उपस्थित आकर संदीप यादव के विरुद्ध शराब के नशे में घर में घुसकर लज्जा भंग करने की नियत से पहने हुए कपड़ा को फाड़ते हुए छेड़खानी करना एवं प्रार्थिया के परिवार वालों को अश्लील गाली गुप्तार करने एवं  मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पेश किया गया है। जो अपराध क्र 429/2022 धारा 452,354,294,323,506 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण महिला संबंधी अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर चौकी रामपुर के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कायमी पश्चात् टीम गठित कर प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रामेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन पर लगातार आरोपी की पता तलाश कर दबिश देकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

           उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,
सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 200 रामस्वरुप चन्द्रा, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेन्द्र
सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।