CG ACCIDENT ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसा, कंप्यूटर क्लास से वापस लौटी रही दो लड़कियां हुई हादसे की शिकार, एक युवती समेत दो की मौत.....
रायगढ़ जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कंप्यूटर कोचिंग क्लास से लौट रही दो युवतियां सड़क हादसे का शिकार हो गई है।




रायगढ़। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कंप्यूटर कोचिंग क्लास से लौट रही दो युवतियां सड़क हादसे का शिकार हो गई है। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रेगड़ा निवासी 19 वर्षीय नेहा गुप्ता पिता रोहित गुप्ता अपनी सहेली चित्रलेखा के साथ अपने गांव से रायगढ़ शहर कंप्यूटर कोचिंग क्लास गई थी। जहां से कोचिंग क्लास समाप्त होने के बाद दोनों सहेलियां प्लैटिना मोटरसाइकिल में वापस अपने गांव जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने लामीदरहा बंजारी मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर नेहा गुप्ता की मोटरसाइकिल को सामने से ठोकर मार दिया।
वहां उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों गाड़ियों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि प्लैटिना मोटरसाइकिल में सवार नेहा गुप्ता के सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल में पीछे बैठी चित्रलेखा को भी गंभीर चोट आई है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
चित्रलेखा की परिजनों से चर्चा के दौरान पता चला कि दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल चालक युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अब तक मोटरसाइकिल चालक और उसके दोस्त का नाम पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की खबर सुनकर ग्राम रेगड़ा के लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस पंचनामा कार्रवाई के उपरांत नेहा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।