ग्राम पंचायत धनियालूर पहुंचे नवनीत , आदिवासी बुचिया महिमा अलेख समुदाय के प्रमुख बाबा अब्दुथ चक्रो दास से की भेट...

ग्राम पंचायत धनियालूर पहुंचे नवनीत , आदिवासी बुचिया महिमा अलेख समुदाय के प्रमुख बाबा अब्दुथ चक्रो दास से की भेट...
ग्राम पंचायत धनियालूर पहुंचे नवनीत , आदिवासी बुचिया महिमा अलेख समुदाय के प्रमुख बाबा अब्दुथ चक्रो दास से की भेट...

ग्राम पंचायत धनियालूर पहुंचे नवनीत , आदिवासी बुचिया महिमा अलेख समुदाय के प्रमुख बाबा अब्दुथ चक्रो दास से की भेट 

बस्तर में विधायकों की नाकामी उदासीनता के चलते बस्तर के मूल आदिवासी समस्याओं से जूझ रहे - नवनीत चांद


बस्तर : बस्तर के बेटे और मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ  जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनियालूर पहुंचे। जहां उन्होंने  पंचायत आदिवासी बुचिया महिमा अलेख समुदाय के प्रमुख बाबा अब्दुथ चक्रो दास से भेट क्या किया और  श्रेष्ठ बस्तर -श्रेष्ठ जगदलपुर निर्माण मैं सफलता के लिए आशीर्वाद लिया आदिवासियों का हाल चाल जाना और वहां उनके समस्याओं से रुबरु हुए । आदिवासियों ने बस्तर बेटा नवनीत का आत्मीय स्वागत किया और उनसे खुलकर बात कही।

जारी विज्ञप्ति में नवनीत में कहा कि जगदलपुर विधानसभा में आदिवासी समुदाय ,कांग्रेस के वर्तमान विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में आदिवासी संस्कृति रीति रिवाजों के संरक्षण की खोखली बाते और झूठे वादों से दुखी हैं ।

उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाके आभाव में आदिवासी बुचिया समुदाय अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं या अत्यंत दुखद बात है आदिवासियों के समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए । परंतु वर्तमान में कांग्रेस के साथ भाजपा का भी वही रवैया था जिसकी चलते आज जिनका बस्तर है वही तकलीफ में हैं।

इस दौरान- अलेख महिमा समाज (ठहलिया) अध्यक्ष जयराम बघेल, प्रदीप कश्यप, सम्पत बघेल, रती नाग, परशुराम बघेल, पहलाद बघेल, कुरसो बघेल, निलधर बघेल, रघुनाथ यादव, सोनसिंग बघेल, सुकरू बघेल, लछिम कश्यप, बुधमन बाकड़े, रूपसाय पवन,मनोज कश्यप, जयमन बघेल, तुलावती बघेल, डालिम कश्यप, रूपाय बघेल, श्यामवती बघेल, फुलो बघेल, रायमती नाग, लछनी बघेल, लखमी बघेल, अन्य अलेख महिमा समाज के सदस्य उपस्थित थे।