CG News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्रदेश में इस दिन से शुरू होगी वंदेभारत ट्रेन, जानिए कहां-कहां रहेगा स्टॉपेज…
Vande Bharat train will start in Chhattisgarh : मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदेभारत ट्रेन




Vande Bharat train will start in Chhattisgarh
Vande Bharat train will start in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। इस खबर के सामने आने से रेल यात्रियों में ख़ुशी का माहौल है। दरअसल, रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन शुरू होगी।
तीन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज
Vande Bharat train will start in Chhattisgarh : मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर से बिलासपुर से नागपुर के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएगी। वंदेभारत ट्रेन के बिलासपुर से नागपुर के बीच केवल तीन ही स्टॉपेज रहेंगे। वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दु्र्ग और गोंदिया में होगा। वंदेभारत ट्रेन 412 किमी की दूरी मात्र 5:30 घंटे में तय करेगी।(Vande Bharat train will start in Chhattisgarh )
सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है और यह अपने पुराने रूप से भी बेहतर है। नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें रिक्लाइनिंग सीट लगाई गई है। इसमें ऑटोमेटिक फायर सेंसर की व्यवस्था की गई है। इसमें वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड कंटेंट की व्यवस्था है। इस अपग्रेडेड ट्रेन में तीन घंटे का बैटरी बैकअप है। पहले यह बैकअप एक घंटे का था।
सिक्योरिटी से लैस वंदेभारत ट्रेन
- इंजन: ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त होगी, यानी इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने होंगे।
- जीपीएस: ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से इसकी लोकेशन मोबाइल पर भी चेक कर सकेंगे। मोबाइल एप पर ट्रेन का टाइम व लोकेशन शो होगी।
- सीसीटीवी: सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे होंगे।
- वैक्यूम बेस्ड बायो टायलेट: कोच के टॉयलेट वैक्यूम बेस्ड बायो टायलेट होंगे। जैसे फ्लाइट में होते हैं। इससे टॉयलेट क्लीन रहेंगे।
- इमरजेंसी पुश बटन: कोच में इमरजेंसी पुश बटन होगा, इससे किसी भी तरह की इमरजेंसी होने पर दबा सकेंगे।
- यूरोपियन स्टाइल चेयर : एग्जीक्यूटिव क्लास की चेयर यूरोपियन स्टाइल की आरामदेह सीट है, जो गोल्डन, वायलेट और पिंक कलर में होती है।
- फ्लाइट जैसी लगेज रैक : इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।