CG - छात्र युवा मंच का 85 वाँ रक्तदान शिविर, सिकलसेल हीमोग्लोबिन जाँच व ड्रायविंग लाइसेंस शिविर कमला देवी महाविद्यालय में 2 फरवरी को होगा आयोजित...




छात्र युवा मंच का 85वाँ रक्तदान शिविर, सिकलसेल हीमोग्लोबिन जाँच व ड्रायविंग लाइसेंस शिविर कमला देवी महाविद्यालय में 2 फरवरी को होगा आयोजित
राजनांदगांव : रक्तदान से मानव जीवन बचाने व रक्तदान जागरूकता के लिए छात्र युवा मंच संगठन द्वारा शहर के सभी महाविद्यालय मे निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी मे शहर के शासकीय कमला देवी राठी महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर, सिकलसेल जाँच, हीमोग्लोबिन जाँच, दंत परीक्षण, ड्रायविंग लायसेंस शिविर व युवा सम्मान समारोह का आयोजन महाविद्यालय छात्राओ के लिए आयोजित किया जा रहा है, साथ ही देव संस्कृति, भारतीय सभ्यता के अनुरूप जन्मदिन मनाने के अभिनव पहल से जोड़ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक महाविद्यालय परिसर मे आयोजित किया जायेगा।
प्रदेश संयोजक मान नागेश यदु ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ द्वारा रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है 2 फरवरी कमला देवी राठी कॉलेज राजनांदगांव में युवा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं आओ करें रक्तदान और दुसरो को भी करें रक्तदान के प्रति जागरूक।