थाना मारडुम अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्तूरपाल के मसीही मानने वाले आदिवासी पीड़ितों ने थाने मे नामजद शिकायत देकर कार्यवाही कि किए निवेदन खुलेआम संविधान कि उड़ाई जा रही धज्जियाँ हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता




थाना मारडुम अंतर्गत ग्राम पंचायत कस्तूरपाल के मसीही मानने वाले आदिवासी पीड़ितों ने थाने मे नामजद शिकायत देकर कार्यवाही कि किए निवेदन खुलेआम संविधान कि उड़ाई जा रही धज्जियाँ हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
संविधान से प्रदत्त अधिकारो के विपरीत जाकर असमाजिक तत्व के लोग जबरन राशन नहीं देने कि धमकियां, गांव से बहार निकालने कि धमकियां, घर मे घुसकर गन्दी गन्दी गाली गलौच देकर जान से मारने कि धमकियां देकर जबरन धरम जात के नाम पर गैर कानूनी कृत्य करना गलत हो कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, कि धरम जात के नाम पर पूर्व मे कांग्रेस कि सरकार मे भी मसीही विश्वास करने वाले को कोई संविधान अधिकारो का अधिकार नहीं मिला और अब भाजपा कि सरकार मे भी मसीह मानने वाले को कोई संविधान अधिकारो का लाभ मिलता नहीं दिख रहा है जो बेहद दुःख का विषय है! एक मानव इंसान चाहे वह किसी भी जात धरम का हो उसे अपना संवीधान का अधिकार प्रदत है बावजूद उक्त विशेष वर्ग को मानने वाले लोगो का आज भी जानवरो जैसा हाल है आखिर कब तक मसीही मानने वालों को यह धिकार भरा जीवन पड़ेगा कब तक और जब ऐसे अत्याचारो पर हम न्याय कि आवाज बुल्लंद करने का कार्य करते है तो फर्जी केस मे जेल भेजनें का काम भी किया जाता है पर मै जब जब किसी भी वर्ग के लोगो का अगर संविधान से मिले अधिकारो का हनन होगा तब तब हम न्याय हेतु अपनी आवाज करेंगे बुल्लंद !
आप नेता भवानी ने आगे कहा है कि पीड़ितो मे आवेदक संतु पोड़ियामी,कोसा कश्यप,हड़मा कश्यप,साधूराम कश्यप,सुको कास्टामी,इन सभी ने बकायदा थाना मारडुम मे लिखित आवेदन दिया है और आवेदन मे सयुंक्त रूप से कहे है, कि हम सभी ग्राम पंचायत कस्तूरपाल,तहसील लोहाण्डीगुडा, जिला बस्तर, थाना मारडुम के अंतर्गत आदिवासी लोग है, किन्तु विगत कई वर्षो से हमने मसीही येशु पर भरोसा रख मान रहें है जो भारतीय संविधान के अनुसार अधिकार प्रदत है नियमानुसार है,अतः इन्ही परिवारो को दो चार दिनों से असामाजिक तत्व के लोगो ने संविधान के नियम अधिकारो का हनन करते हुवे जबरन घर वापसी का दबाव बना रहें है, अर्थात यह लोग जो अपने मर्जी से जिसे मान रहें है उसे ना मान कर दुबारा जहां यह लोग धमका के बोल रहें है वही मानो कहकर घर वापसी करो का दबाव बनाया जा रहा है, और जब यह लोग इनका नहीं मान रहें है तो सभी इन मसीही को मानने वाले परिवार के लोगो को पीड़ितों के आवेदन अनुसार नामजद , कमलू कास्टामी पिता लुधरु लालो कास्टामी पिता स्व चैतू मासो कास्टामी पिता स्व सुकड़ा /लैखन पोड़ियामी पिता बागना,सोमडू कास्टामी पिता लक्ष्मण एवं अन्य सभी उक्त व्यक्तियों द्वारा इनके घरो मे घुसकर माँ बहन कि गन्दी - गन्दी गाली गलौच देते हुवे जान से मारने कि धमकियां तक दी जा रही है,साथ ही भूमि का पट्टा रद कर राशन कार्ड से नाम हटाना व शासकीय राशन दूकान से राशन बंद करवाने कि भी धमकियां लगातार दी जा रही है,साथ ही एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले मे आने जाने से रोका जा रहा है, एवं सामाजिक बहिस्कार का भी धमकियां दी जा रही है,तथा मृत्यु होने पर कफन दफ़न से भी मना किया जा रहा है, ऐसी तमाम घटनाओ को पीड़ितों ने संविधानिक प्रदत्त अधिकारो का उल्लंघ्न होना तक आवेदन मे स्पष्ट लिखा गया है, जीस पर नियामानुसार थाना मे शिकायत दर्ज करवाया गया है अब देखना यह होगा कि यह वर्ग जो कांग्रेस सरकार मे भी संविधानिक अधिकारो के लिए तरस रहें थे, कोई कार्यवाही नहीं हुई थी,अब भाजपा सरकार मे यह घटना का घटना और मामले मे आवेदन देने के बाद कार्यवाही होगी या नहीं सोचने समझने का विषय होगा !
वही मामले मे आप नेता भवानी ने कहा है कि पीड़ितों से जल्द ही उनके गांव पंचायत पहुँच मुलाक़ात करेंगे एवं थाने मे मामले पर बात कर कार्यवाही कि कार्य पर चर्चा भी करेंगे लेकिन आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बाबा भीमराव अम्बेडकर कि संवीधान के अधिकारो को एक एक वर्ग के न्याय अधिकारो के लिया अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे !