CG:बेमेतरा जिले के नये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने जिला चिकित्सालय में अधिकारी कर्मचारियों का बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश

CG:बेमेतरा जिले के नये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने जिला चिकित्सालय में अधिकारी कर्मचारियों का बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने 14 मार्च को सीएमएचओ का पदभार ग्रहण करने के बाद 15 मार्च को सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बेमेतरा का भी पदभार ग्रहण किया दिनांक 16 मार्च को उन्होंने सुबह 9:00 बजे ओपीडी का निरीक्षण किया तत्पश्चात चिकित्सकीय स्टॉफ ,मेडिकल ऑफिसर,नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल ,ब्लड बैंक,एक्सरे,नेत्र विभाग, ई एन टी, आदि,इंचार्ज व विशेषज्ञ के साथ सभी स्टाफ व अधिकारी कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ले कर सभी को आवश्यक निर्देश दिए कि सभी ड्रेस कोड का पालन करे,समय पर उपस्थित रहे,अनावश्यक अपने कार्य स्थल से गायब न रहे, मरीजों के प्रति विशेष रूप से ध्यान देते हुए मधुर व्यवहार करे, उनसे सरलता से बात करे  उन्हें आवश्यक उपलब्ध चिकित्सा सुविधा देवे अनावश्यक रिफर न करे जरूरत पड़ने पर गाइडलाइन का पालन करते हुए रिफर करे । किसी को शिकायत का मौका न दे, बिना स्वीकृति के छुट्टी पर न जाए,न ही हेड क्वार्टर छोड़े, उक्त निर्देशों का पालना कड़ाई से सुनिश्चित करने कहा व अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की बात कही

साथ में कार्य स्थल ,भर्ती वार्ड,उपकरनो की सफाई के साथ आवश्यक देखभाल हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए । अंत में उन्होंने कहा किसी प्रकार सीकायत का मोका न दे यदि किसी प्रकार समस्या हो तो सीधे हमको अवगत कराए । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर,नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, आरएमओ, मेट्रन, अस्पताल प्रबंधक के साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।