कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बस्तर दौरे पर, दौरे के दौरान लगातार ईसाई पर हमला का मामला, कानून व्यवस्था ढप जैसा स्थिति कांग्रेस की सरकार बनी मुख दर्शक - नरेन्द्र भवानी

कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बस्तर दौरे पर, दौरे के दौरान लगातार ईसाई पर हमला का मामला, कानून व्यवस्था ढप जैसा स्थिति कांग्रेस की सरकार बनी मुख दर्शक - नरेन्द्र भवानी
कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बस्तर दौरे पर, दौरे के दौरान लगातार ईसाई पर हमला का मामला, कानून व्यवस्था ढप जैसा स्थिति कांग्रेस की सरकार बनी मुख दर्शक - नरेन्द्र भवानी

कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बस्तर दौरे पर, दौरे के दौरान लगातार ईसाई पर हमला का मामला, कानून व्यवस्था ढप जैसा स्थिति कांग्रेस की सरकार बनी मुख दर्शक - नरेन्द्र भवानी

बस्तर मे चल रहा तालीबानी सरकार,ईसाइ मानने वालों को मारा पीटा जा रहा, घर तोड़े जा रहे कांग्रेस सरकार के मंत्री बस्तर आकर चाय की चुस्की का मजा लें रहे है निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

बस्तर संभाग हमेशा से रहा है शान्ति का टापू पर कांग्रेस सरकार से नहीं संभल रहा कानून व्यवस्था लगातार हो रहे ईसाई मानने वालों पर हमला निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

कांग्रेस सरकार बस्तर के ईसाइ मानने वालों पर हो रहे हमले पर मौन क्यों, संविधान का परिपालन कराना छोड़कर, कर रहे प्रत्यक्ष रूप से संविधान का हत्या - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर काहा है की बस्तर संभाग मे लगातार ईसाई मानने वालों पर हमले हो रहे है,खुल्लम खुल्ला धर्म जात के नाम पर मार पिट किया जा रहा है, चारो तरफ भारतीय संविधान से मिले अधिकारो का खुलल्म खुल्ला हत्या किया जा रहा है ! वर्तमान रूलिंग सरकार क़ानून व्यवस्था बनाये रखने मे फैल या जानभुजकर सरकार इस कृत्य मे अपना वोट बैंक का लाभ लेने हेतु बने है मुख दर्शक बेहद निंदनीय चिंता का विषय है !

वही भवानी ने काहा कांग्रेस सरकार के बड़े बड़े नेता मंत्री इसी दौरान बस्तर आगमन कर रहा है ! और सबसे शर्मनाक बात यही है ! की इनके रहते रहते दंतेवाड़ा जिले मे, कोंडागांव जिले मे, बस्तर जिले के उक्त गांव के ईसाई मानने वाले पुरुष महिलाओ पर बेहद अत्याचार किया जा रहा है ! किसी को लाश दफ़न कफन करने नहीं देकर सताया जा रहा है,तो किसी के घर को भारी बारिश मे उजाड़कर  धर्म के नाम पर बेघर किया जा रहा है,तो बुजुर्ग महिला पुरुष तक को भी हाथ पैर फेक्चर होते तक मारा पीटा जा रहा है,और कानून व्यवस्था बिलकुल ख़त्म जैसा हालात आखिर क्यों,खुलेआम लोग धर्म के नाम पर गैर कानूनी कृत्य कर रहे है, पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है मार पिट करने वालों को पुलिस का खौफ बिलकुल भी नहीं क्यों !

आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बस्तर दौरे पर है और सुबह से ही भरी बारिश मे ईसाई मानने वाले भीमा ओयामी को उनके भाइयो द्वारा जो सरपंच भी उसी गांव के है कुछ लोग मिलकर धर्म जात के नाम पर उसके घर का छत जो की शिट है उसे भरी बारिश मे उतार दिया और गांव से जाने को काहा खेती का समय है बारिश का समय है ऐसे निहत्तो पर गैर कानूनी तरीको से आखिर कैसे बेख़ौफ़ ऐसे घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है बहुत बड़ा सवाल है और इसी दौरान सरकार के मंत्री का यहाँ उपस्थित रहना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर्ता है !