CG BEMETARA:बेरला ब्लाक के खंगारपाट पंचायत को मिला 23 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित 8.50 लाख रुपए की नई स्वीकृती...लोकार्पण एवं मितानिन सम्मान समारोह मे पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत खंगारपाट में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं मितानीन सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुये...
सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने सुगम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित रोड़ लागत 20 लाख रुपए एवं शीतला माता मंदिर के समीप ज्योति कक्ष निर्माण लागत 03 लागत रूपये की फीता काट किए लोकार्पण
साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच डिम्पी वर्मा एवं ग्रामवासियों के मांग अनुरूप विधायक जी ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख एवं शीतला माता मंदिर में आहता निर्माण हेतु 02 रुपए की घोषणा
इस अवसर पर श्रीमती हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा सभापति जिला पंचायत बेमेतरा, कमल साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,श्रीमती हर्शलता वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेरला,पूजा टीकहरिया सभापति जनपद पंचायत बेरला,आशीष परगनीया, रामखीलावन परगनिया, चंद्रविजय धीवर,अनिल वर्मा,नेहा सुराना, कुशाल नायक,टिकेंद्र परगनिया, सत्यभामा परगनिया, अनिल वर्मा, खेमलाल वर्मा, रामस्वरूप नायक,सूर्यकांत परगनिया,चोवाराम साहू, पुनितराम वर्मा,गजाधर, बिरेंद्र, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन,गोविंदा राजपुत,जीतेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।