CG Assembly Election : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया मतदान, कहा- दूसरी बार भी प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार....
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज अपने परिवार के साथ मतदान करने ग्राम गड़िया पहुंचे और मतदान की लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार किया। मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे 20 सीटो में अच्छा परिणाम आएगा। 2 से 3 सीटो में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।




रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज अपने परिवार के साथ मतदान करने ग्राम गड़िया पहुंचे और मतदान की लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार किया। मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे 20 सीटो में अच्छा परिणाम आएगा। 2 से 3 सीटो में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दीपक बैज विपक्ष पर बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नही है। प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं। सभी सीटों में कांग्रेस के पक्ष में वोट आएगा। और दूसरी बार भी प्रदेश में कंग्रेस की सरकार बनेगी। बता दें कि, 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।