CG कैबिनेट ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज …. क्या कर्मचारियों की महंगाई भत्ता की मांग होगी पूरी ?…बजट सहित कई विषयों पर चर्चा संभव….
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 18 फरवरी को होगी। बजट पूर्व होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। खासकर उस सूरत में जब अलग-अलग वर्ग राज्य सरकार से उम्मीदें लगाये बैठे हैं। कर्मचारी वर्ग जहां महंगाई भत्ता की मांग कर रहा है, तो वहीं शिक्षकों की नजर प्रमोशन प्रक्रियाओं को लेकर टिकी है।




.........
रायपुर 13 फरवरी 2022। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 18 फरवरी को होगी। बजट पूर्व होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। खासकर उस सूरत में जब अलग-अलग वर्ग राज्य सरकार से उम्मीदें लगाये बैठे हैं। कर्मचारी वर्ग जहां महंगाई भत्ता की मांग कर रहा है, तो वहीं शिक्षकों की नजर प्रमोशन प्रक्रियाओं को लेकर टिकी है।
वहीं धान खरीदी भी पूरी हो चुकी है। अलग-अलग वर्गों की उम्मीदों के बीच भूपेश कैबिनेट की बैठक 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास में होगी।पिछले कई कैबिनेट से कर्मचारी और शिक्षक वर्ग राज्य सरकार से उम्मीदें बांधे बैठा है, लिहाजा इस बार बजट पूर्व बैठक से काफी ज्यादा आशाएं टिकी है।
बैठक में गोधन न्याय योजना की राशि भी गोठान समितियों के साथ गोबर विक्रेताओं के खाते में डाली जाएंगी ।
इस बैठक में कर्मचारियों की भी विशेष नजर हैं क्योंकि महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी संघ को भी आस है कि कुछ सरकार का फैसला आ जाये । इस बैठक पर शिक्षकों की भी नजर है की बैठक में सरकार पदोन्नति पर कुछ निर्णय ले ।अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में सरकार क्या निर्णय लेती है ।