CG - प्रवीर वार्ड पनारापारा से की गई एक्सेस स्कुटी की चोरी, 24 घंटे के भीतर चोर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में...

CG - प्रवीर वार्ड पनारापारा से की गई एक्सेस स्कुटी की चोरी, 24 घंटे के भीतर चोर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में...
CG - प्रवीर वार्ड पनारापारा से की गई एक्सेस स्कुटी की चोरी, 24 घंटे के भीतर चोर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में...

शहर में चोरी हुये स्कुटी बरामद करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता 

प्रवीर वार्ड पनारापारा से की गई एक्सेस स्कुटी की चोरी  

मामल सिटी कोतवाली क्षेत्र का 

24 घंटे के भीतर चोर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में 

आरोपी स्कुटी एक्सेस क्रमांक-सीजी 17 केजेड 3452 बरामद। 

अनुमानित कीमत लगभग 85,000/- रूपये। 

नाम आरोपी :- धीरज माली उर्फ गोलू पिता भुपेन्द्र माली उम्र 22 साल निवासी प्रवीर वार्ड क्र0 01 पनारापारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0) 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पनारापारा में हुये स्कुटी चोरी के मामले में चोर को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि प्रार्थीया सुस्मिता राजपुत नि जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि रोजना की तरह दिनांक 01.09.2024 के शाम काम से वापस आने के बाद घर सामने स्कुटी को लाॅक कर खडी की थी। दिनांक 02.09.2024 के सुबह उठकर देखी तो स्कुटी वहाॅ पर नहीं था। मेरे सुजुकी स्कुटी क्रमांक-सी.जी.17.के.जेड.3452 कीमती 85000 रूपये को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान  में लिया गया।   

 

विवेचना :-

      प्रकरण में पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान चोरी किये गये सुजुकी स्कुटी व आरोपी की गहनता से पतासाजी किया जा रहा था।

दौरान घटनास्थल के आसपास पुछताछ एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर एक संदेही व्यक्ति को टीम द्वारा पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम धीरज माली उर्फ गोलू नि0 पनारापारा जगदलपुर का रहने वाला बताया, और छोटी मोटी चोरिया करना, शराब का नषा करने के लिये पैसा नहीं होने के कारण पनारापारा में सुस्मिता राजपुत के घर सामने खडी स्कुटी एक्सेस को चोरी कर बिक्री करने के लिये अपने घर में छिपा कर रखना स्वीकार किया। जिसे आरोपी से बरामद किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - शिवानंद सिंह 

प्रआर0 - अनंत बधेल, उमेश चंदेल

आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर,रवि कुुमार सरदार।