CG के कर्मचारियों को बड़ी राहत, 7वां वेतनमान एरियर के भुगतान के निर्देश जारी….वित्त विभाग ने जारी किया आदेश….

राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स के लिए 5वीं किश्त का आदेश जारी कर दिया है। big relief to Cg Chhattisgarh employees officers 7th pay scale arrear payment orders issued Finance department issued order

CG के कर्मचारियों को बड़ी राहत, 7वां वेतनमान एरियर के भुगतान के निर्देश जारी….वित्त विभाग ने जारी किया आदेश….
CG के कर्मचारियों को बड़ी राहत, 7वां वेतनमान एरियर के भुगतान के निर्देश जारी….वित्त विभाग ने जारी किया आदेश….

big relief to Cg Chhattisgarh employees officers 7th pay scale arrear payment orders issued Finance department issued order

रायपुर 11 अक्टूबर 2022। दीपावली पूर्व छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स के लिए 5वीं किश्त का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक पांचवें किश्त के रूप में माह जनवरी 2017 से माह मार्च 2017 तक का वेतन भुगतान किया जायेगा। आपको बता दें कि छह किश्तों में बकाया वेतन भुगतान होना था, जिसमें से ये 5वीं किश्त जारी हो गयी है। इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को चौथे किश्त के भुगतान का आदेश जारी किया गया था।

आपको बता दें कि सातवें वेतनमान के एरियर्स को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लगातार पहल कर रहा था। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने इस संदर्भ में राज्य सरकार से पत्राचार भी किया था, जिसके बाद अब कर्मचारियोंको दीपावली पूर्व एरियर्स राशि की पांचवीं किश्त का भुगतान किया जा रहा है।(big relief to Cg Chhattisgarh employees officers 7th pay scale arrear payment orders issued)