CG - अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही...




अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही
थाना भानपुरी जिलाबस्तर(छ.ग.)
अपराध क्रमांक - 150 / 24
धारा :- 34 (2) आबकारी एक्ट नाम आरोपी:- नंदो भतरा पिता मोंगराज निवासी झलिया गुड़ा थाना सिंगसारी जिला उमरकोट उड़ीसा
जप्त सामग्री :-
1) तीन पेटी बियर 36 नग (23.400 लीटर)
एक पेटी नंबर वन मैकडॉवेल का 48 नग (8.640 लीटर) जुमला 32.040 लीटर (कीमती 14040 रुपए)
2) मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो हीरो स्प्लेंडर प्रो CG 07AG 2669 कीमती करीबन 20000
3) रेडमी कंपनी का टच मोबाइल
कीमती करीबन ₹2000
जगदलपुर :
विवरण :- पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना भानपुरी पुलिस के द्वारा ग्राम केसरपाल तेतर पारा जंगल के पास मेन रोड में मोटर साइकिल में अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु परिवहन करने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति- पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं, एस-डी-ओ-पी- भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
उक्त टीम के द्वारा ग्राम केशरपाल तेतर पारा जंगल के पास मेन रोड में मोटर साइकिल में अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु परिवहन करते आरोपी को पकडा गया एवम् उसके अधिपत्य में मोटर साइकिल में जूट बोरी में रखे सामान को पूछताछ करने पर अंग्रेजी शराब बियर एवम् मैगडावल नम्बर-1, का क्वार्टर होना बताया। जिसके कब्जे से मौके पर तीन पेटी बियर 36 नग (23.400लीटर),एक पेटी नंबर वन मैकडॉवेल का 48 नग (8.640 लीटर) जुमला 32.040 लीटर (कीमती 14040 रुपए), मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो CG 07 AG 2669 कीमती करीबन 20000रु ,रेडमी कंपनी का टच मोबाइल कीमती करीबन ₹2000जप्त किया गया।
आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी नंदो भतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
महत्वर्पूण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक- राकेश राठौर
प्रआर— सुन्दर बघेल, राधे लाल कोर्राम
आर0 - प्रेमु वर्मा, देवेंद सिन्हा, प्रदीप मरकाम, संदीप सलाम, प्रसाद कुमार