थाना प्रभारी ग्राम रमतला के ग्रामीणो से हुए रूबरू   ग्रामीणो से गांव के समस्याओ के बारे में की चर्चा  सामाजिक बुराई से बचने व बाहरी व्यक्तियो के आवागमन पर नजर रखने दिये हिदायत

थाना प्रभारी ग्राम रमतला के ग्रामीणो से हुए रूबरू    ग्रामीणो से गांव के समस्याओ के बारे में की चर्चा   सामाजिक बुराई से बचने व बाहरी व्यक्तियो के आवागमन पर नजर रखने दिये हिदायत

 

ग्रामीणो से प्राप्त शिकायतो का तत्काल निराकरण किया गय

 

 पंडरिया, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा सिंह, पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया नरेन्द्र वेंताल के मार्ग निर्देशन में थाना पण्डरिया क्षेत्रातर्गंत ग्राम रमतला में आज दिनांक 03.12.2021 थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा जन चौपाल लगाकर ग्रामिणो से रूबरू होते हुए ग्रामीणो से प्राप्त शिकायतो का तत्काल निराकरण किया गया। गांव के बारे में बारीकी से चर्चा करते हुए सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले कारको की रोकथाम के लिये अजनबी व्यक्तियो, फेरी वालो, गहने चमकाने वाले, वर्तमान समय में गुड़ कारखानो में अप्रवासी मजदूरो के आगमन/ निर्गमन की सूचना रखकर सूचना से अवगत कराने, सामाजिक बुराईयो, जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब जिसमें शांति भंग हाने की संभावनाये बनी रहती है कि रोकथाम हेतू दिये हिदायत।