CG लव सेक्स और ब्लैकमेलिंग: युवती का अश्लील VIDEO बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल...फेसबुक के जरिए पहले हुई दोस्ती...फिर प्रेम जाल में फंसाया,फिर किया दुष्कर्म,फिर कहा VIDEO वायरल कर दूंगा शादी नही करो, जाने पूरा मामला…
Chhattisgarh love sex and blackmailing छत्तीसगढ़ की युवती से शादी करने का वादा कर रेप कर न्यूड VIDEO बनाने वाले पंजाब के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती और युवक की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवक ने दोस्ती के बाद उससे प्यार और फिर शादी करने का वादा किया और युवती को मिलने के बिलासपुर बुलाया। CG love sex and blackmailing: The game of blackmailing the girl by making obscene VIDEO... first friendship through Facebook... then trapped in love trap, then raped, then said I will make VIDEO viral, don't marry, know the whole matter




Chhattisgarh love sex and blackmailing
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ की युवती से शादी करने का वादा कर रेप कर न्यूड VIDEO बनाने वाले पंजाब के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती और युवक की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवक ने दोस्ती के बाद उससे प्यार और फिर शादी करने का वादा किया और युवती को मिलने के बिलासपुर बुलाया। फिर होटल में रेप किया और मोबाइल से न्यूड VIDEO बना लिया था। युवती ने जब दूसरी जगह शादी करना चाही, तब युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। बोला कि तुम शादी कहीं भी करो, लेकिन मुझसे संबंध रखना होगा। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
कवर्धा निवासी 38 वर्षीय पीडिता की शिकायत के मुताबिक, वो राजनांदगांव के खैरागढ़ में प्राइवेट जाॅब करती है। फेसबुक के माध्यम से उसकी जान पहचान 2019 में पंजाब पंचकूला निवासी संदीप यादव से हुई थी। संदीप ने इस दौरान युवती से शादी करने की बात कही और झांसे में लेकर उसे मिलने के लिए बिलासपुर तारबाहर थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। यहां पर युवती के मना करने के बाद भी संदीप ने उसके साथ संबंध बनाए। ऐसे ही आरोपी कई बार बिलासपुर आकर करने लगा।
पीड़ित युवती ने अपनी शिकातय में आगे बताया कि जब भी संदीप से शादी की बात करती तो कोई न कोई बहाना कर टाल दिया करता था। आरोपी के द्वारा बार बार मना करने पर युवती ने दूसरी जगह शादी करने की इच्छा युवक से जाहिर की तो आरोपी कहने लगा कि शादी तुम कहीं भी करो पर संबंध मुझसे बनाना पड़ेगा। साथ ही आरोपी धमकी देने लगा कि अगर वो ऐसा नहीं की तो उसके पास युवती का अश्लील वीडियो है, जिसे वो उसके ससुराल वालों को भेज कर उसे बदनाम कर देगा।
इस बात से परेशान युवती ने इसकी शिकातय खैरागढ़ थाने में दर्ज कराई। घटना स्थल तारबाहर होने के कारण खैरागढ़ पुलिस जीरों में कायमी कर केस डायरी को तारबाहर थाने भेज दिया है। फिलहाल तारबाहर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।