CG पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व राजीव गाँधी  के आदर्शों एवं सपनों को लेकर तमिलनाडु के  पेरंबुदूर से "राजीव ज्योति यात्रा" लेकर दिल्ली के लिए निकले कांग्रेस के जाँबाज साथियों का आज जगदलपुर की पावन धरा से गुजरना हुआ...

CG पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व राजीव गाँधी  के आदर्शों एवं सपनों को लेकर तमिलनाडु के  पेरंबुदूर से
CG पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व राजीव गाँधी  के आदर्शों एवं सपनों को लेकर तमिलनाडु के  पेरंबुदूर से "राजीव ज्योति यात्रा" लेकर दिल्ली के लिए निकले कांग्रेस के जाँबाज साथियों का आज जगदलपुर की पावन धरा से गुजरना हुआ...

जगदलपुर : पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय स्व राजीव गाँधी  के आदर्शों एवं सपनों को लेकर तमिलनाडु के  पेरंबुदूर से "राजीव ज्योति यात्रा" लेकर दिल्ली के लिए निकले कांग्रेस के जाँबाज साथियों का आज जगदलपुर की पावन धरा से गुजरना हुआ जिसका  सुशील मौर्य  के नेतृत्व में राजीव  भवन में स्वागत किया गया एवं शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक तक पैदल मार्च किया गया एवं आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी के पदचिन्हों में सतत चलते रहने हेतु प्रण लिया गया।

इस दौरान निगम अध्यक्ष  कविता साहू,नरेंद्र तिवारी , छवि श्याम तिवारी , जिला सचिव रोजविन दास, महेंद्र महापात्र,ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,अजय बिसाई,तुलाराम,अभिषेक नायडू,अभिजीत प्रताप सिंह,साइमा अशरफ़,असीम सुता,नीलम कश्यप,सुबीर ढाली एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे।